तनीषा मुखर्जी ने काउच पर कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर
By ललित कुमार | Updated: April 16, 2019 16:44 IST2019-04-16T16:44:08+5:302019-04-16T16:44:08+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भले ही फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हों, इसके बावजूद उन्हें सुर्खियों में रहना बखूबी आता है।

हाल ही में तनीषा मुखर्जी ने काउच पर बैठे हुए बेहद हॉट और बोल्ड फोटोशूट कराया है।

तनीषा के इस बोल्ड फोटोशूट की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

41 की उम्र में भी तनीषा अपने हॉटनेस से बॉलीवुड की कई हीरोइनों को मात देती हैं।

तनीषा मुखर्जी सलमान खान के रियलिटी शोर बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।

बिग बॉस में तनीषा का नाम एक्टर अरमान कोहली के साथ भी जुड़ा था।

तनीषा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे चैनल वी से की थी।

इसके बाद तनीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'Sssshhh...' से किया था।

तनीषा बॉलीवुड की फिल्म 'नील और निक्की', 'सरकार राज', 'वन टू थ्री' और 'टैंगो चार्ली' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा दिखने के बाद भी तनीषा को इंडस्ट्री में कोई खास पहचान नहीं मिल पाई।

















