रेड ड्रेस में इस हॉट अंदाज के साथ बेबी बंप शो करती नजर आईं सुरवीन चावला, देखें Pics
By ललित कुमार | Updated: February 19, 2019 11:07 IST2019-02-19T11:07:09+5:302019-02-19T11:07:09+5:30

एक्ट्रेस सुरवीन चावला के फैंस को जानकर खुशी होगी कि सुरवीन प्रेगनेंट हैं।

हाल ही में सुरवीन ने सोशल मीडिया रेड हॉट ड्रेस में बेबी बंप के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं।

सभी तस्वीरों में सुरवीन हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और डैशिंग नजर आ रही हैं।

प्रेग्नेंसी के बाद सुरवीन के चेहरे पर खुशी साफ़ नजर आ रही है।

सुरवीन आखिरी बार फिल्म 'पर्चेड' में नजर आईं थी।

इसके बाद सुरवीन शॉर्ट फिल्म 'छुरी' में नजर आईं थी।

सुरवीन हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

आए दिन सुरवीन फैंस के बीच अपनी बेहद हॉट और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ग्रीन कलर की इस ड्रेस में सुरवीन का कातिलाना अंदाज आप बखूबी देख सकते हैं।

















