दिल्लीवालों को मैडम तुसाद ने दिया गिफ्ट, जब चाहे तब कर सकेंगे 'सनी लियोनी' का दीदार

By ललित कुमार | Updated: September 18, 2018 18:02 IST2018-09-18T18:02:08+5:302018-09-18T18:02:08+5:30

Next

सनी लियोनी के फैंस के लिए इससे ज्यादा बड़ी बात और क्या होगी, अब जब चाहे तब फैंस 'सनी लियोनी' का दीदार कर सकेंगे।

जी हाँ अपने हॉट और सेक्सी लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने वाली सनी का मोम का पुतला आज दिल्ली के मैडम तुसाद में लग गया है।

इसके अलावा आज ही सनी की बायोपिक करणजीत कौर का सीजन 2 भी लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा सनी ने अपने मोम के पुतले के साथ कई तरह के सेक्सी पोज भी दिए।

सिर्फ सनी ही बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार के मोम के स्टैचू दिल्ली के मैडम तुसाद में लग चुके हैं।

सनी के मोम के पुतले की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

बता दें सनी ने बॉलीवुड में फिल्म 'जिस्म-2' से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी।

सनी इस मोम के स्टैचू में भी बेहद सेक्सी और खूबसूरत नजर आ रही हैं।