ग्लैमर में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं सनी लियोन, देखें दिल थाम देने वाली कुछ PHOTOS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 13, 2020 11:16 IST2020-05-13T11:16:30+5:302020-05-13T11:16:30+5:30

सनी लियोन जैसी एक्ट्रेस, मॉडल व पूर्व पॉर्न स्टार ने कई बार अपने करियर को बदला है। आज अपना जन्मदिन मना रहीं

सनी लियोन जब एडल्ट इंडस्ट्री में थीं तो वह वहां भी नंबर वन रही और जब उन्होंने बॉलीवुड में आइटम नंबर के लिए एंट्री की तो वह यहां भी छा गई।

इंस्टाग्राम व तमाम सोशल मीडिया पर आज भी सनी लियोन की फैन फॉलोइंग तमाम स्टार्स से कहीं ज्यादा है।

सनी लियोन का पॉर्न इंडस्ट्री में उतरना, कोई आसान नहीं रहा है। वह कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके लिए ये जर्नी कई मुश्किलों से भरी थी।

बताया जाता है कि जब सनी लियोन फिल्मों में नजर आईं तो उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी से 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मांगे थे

एक रेस्टोरेंट में डेनियर वेबर से सनी लियोन की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ती गई और फिर दोनों ने शादी का निर्णय लिया।

39 की उम्र में भी सनी लियोनी एकदम फिट हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए तमाम योग,वर्कआउट आदि करती हैं।

एक्टिंग, प्रोडक्शन हाउस के अलावा सनी लियोन का अपना कॉस्मैटिक ब्रांड भी है। जिसका अक्सर प्रमोशन करती वह नजर आती हैं।

साड़ी में एकदम सनी लियोन एकदम खूबसूरत और जबरदस्त लगती हैं। ये तस्वीर उनके विज्ञापन शूट से जुड़ा है।

पॉर्न इंडस्ट्री के बाद वह सबसे पहले बिग बॉस में नजर आईं। इसके बाद वह महेश भट्ट की जिस्म 2 में और फिर कई फिल्मों में नजर आईं।

















