सुहाना खान के साथ कुछ यूं नजर आईं अनन्या पांडे, देखें दोनों की मस्ती की कुछ फोटोज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2019 11:39 IST2019-07-04T11:39:12+5:302019-07-04T11:39:12+5:30

Next

अनन्या पांडे देर रात नजर आई हैं

इस दौरान भी एक्ट्रेस का स्टाइल देखने को मिला है

वह सिंपल जींस टॉप के लुक में नजर आई हैं

अनन्या के साथ यहां सुहाना खान भी नजर आई हैं

सुहाना का स्वैग यहां भी देखने को मिला है

सुहाना इस दौरान हॉट लुक में नजर आईं

इस दौरान कार के अंदर सुहाना का हंसता हुआ चेहरा कैमरे में कैद किया गया

अनन्या और सुहाना काफी अच्छी दोस्त हैं