आलीशान बंगले में रहते हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, देखें बंगले की बेस्ट PICS
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 2, 2020 11:29 IST2020-07-02T11:29:30+5:302020-07-02T11:29:30+5:30

महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं और फैंस के दिनों में राज करते हैं।

महेश ने अपने सिने करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी।

महेश ने नम्रता शिरोड़कर से शादी की है और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं

महेश का घर किसी महल से कम नहीं लगता है

महेश बाबू अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर की फोटो शेयर करते रहते हैं।

इन फोटोज से साफ होता है कि महेश बाबू का घर अंदर से बहुत ही सुंदर और प्यारा है।

अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरूआत बाल्यकाल में ही कर दी थी। 'उनकी 2003 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ओक्काडू उस समय की सबसे बड़ी तेलुगू फ़िल्मों में से एक थी

महेश बाबू के दीवाने बॉलीवुड के भी फैंस हैं। हर वर्ग के लोग महेश को पसंद करते हैं

















