1 / 7ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म झूठा कहीं का पहला गाना लॉन्च किया गया।2 / 7मुंबई में हुए इस लॉन्च इवेंट में ओमकार कपूर और सनी सिंह दिखाई दिए। 3 / 7प्यार का पंचनामा 2 के बाद एक बार फिर ओमकार और सनी एक साथ काम करते नजर आएंगे। 4 / 7इस सॉन्ग लॉन्चिंग में सनी लियोनी भी मौजूद रहीं। 5 / 7फिल्म में जिम्मी शेरगिल भी नजर आने वाले हैं। 6 / 7वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म दो ऐसे लड़को की कहानी है जो पढ़ने विदेश जाते हैं और वहीं सेटल होना चाहते हैं। 7 / 7मगर उनके पिता यानी ऋषि कपूर को उन्हें वापिस लाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं।