New Haircare Brand INESSENCE के लॉन्च में सोहा अली खान ने बिखेरे जलवेस व्हाइट ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 22, 2020 14:20 IST2020-01-22T14:20:41+5:302020-01-22T14:20:41+5:30

सोहा अली खान ने हाल ही में New Haircare Brand INESSENCE का लॉन्च किया है

इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइड कलर की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं

सोहा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 से फिल्म दिल मांगे मोर से की थी।

इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, बंगाली फिल्म रंग दे महल जैसी फ़िल्में की। फिल्म रंग दे बसंती एक मल्टी स्टारर फिल्म थी।

इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, बंगाली फिल्म रंग दे महल जैसी फ़िल्में की। फिल्म रंग दे बसंती एक मल्टी स्टारर फिल्म थी।

एक्ट्रेस ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है

फिलहाल उनके एक बेटी है और वह अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं

















