1 / 9टीवी स्टार और मॉडल सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है।2 / 9सोफिया हयात आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार सोफिया ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं। 3 / 9सोफिया की इस तस्वीर को देखने के बाद इंस्टाग्राम पर फैंस ने कई तरह के भद्दे कमेंट्स करने के साथ साथ जमकर लताड़ भी लगाई है।4 / 9हाल में ही वह ऊपर बिना कुछ पहने नजर आई थीं। अब बिल्कुल न्यूड फोटो से सोफिया ने फैंस को चौंका दिया है। 5 / 9वह पहले भी हालांकि इस तरह की फोटो शेयर कर चुकी हैं। सोफिया हयात अध्यात्मिकता को सेक्सी और हॉटनेस से जोड़ती हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा भी रखा है SPIRITUAL IS SEXY।6 / 9इस फोटो में वह पूरी न्यूड और अपने हाथों से शरीर के ऊपर कि हिस्से को ढका हुआ है। नीचे भी उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है।7 / 9सोफिया ने इस बोल्ड फोटो को न्यूडिटी को दार्शनिकता के साथ जोड़ा है। साथ ही खुद को काली, पृथ्वी, शिव व मां बताया है।8 / 9सोफिया की इस फोटो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ऐसे हैं जो सोफिया की इस फोटो से नाराज से नडर आ रहे हैं और जमकर क्लास लगा रहे हैं।9 / 9कुछ ने उन्हें नॉटी कहा तो कुछ ने उन्हें अश्लीलता फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।