भारत का पहला गाना 'स्लो मोशन' हुआ रिलीज, सलमान खान ने दिशा पाटनी के साथ सर्कस में दिखाया प्यार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2019 14:32 IST2019-04-25T14:31:29+5:302019-04-25T14:32:01+5:30

Next

भारत का स्लो मोशन गाना रिलीज हो गया है

इस गाने की शुरुआत ग्रेट रशियन सर्कस से होती है, जिसमें मौत के कुएं में सलमान बाइक चलाते हुए दिखते हैं।

इस गाने में दिशा पाटनी नजर आ रही हैं।

दो मिनट पच्चीस सेकंड लंबा ये गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। स्लो मोशन सॉन्ग सलमान के फैंस को काफी रास आ रहा है।

गाने में जबरदस्त डांस है

दोनों का जबरदस्त प्यार परोसा गया है

गाने में दिशा का हॉट अंदाज देखने को मिलने वाला है

गाने में सलमान बहुत ही अच्छे लग रहे हैं।

दोनों की कैमेट्री बहुत ही शानदार लग रही है

गाना में दिशा ने यलो रंग की साड़ी पहनी हुई है

इस गानें के बाद फैंस दोनों के दीवाने होने वाले हैं