1 / 8जी हाँ नेहा कक्कड़ के फैंस को जानकार इस बात की खुशी होगी, कि नेहा को अपना पार्टनर मिल गया है।2 / 8मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर रही हैं।3 / 8वैसे नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कई तस्वीरें हिमांश के साथ शेयर की हैं।4 / 8दोनों की जोड़ी एक दुसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।5 / 8बता दें हिमांश ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'यारियां' से की थी।6 / 8सिर्फ इतना ही नहीं नेहा ने उनकी इस फिल्म का गाना 'ब्लू है पानी पानी' भी गया था।7 / 8बता दें हिमांश के अब तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 4 लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं।8 / 8हिमांश और नेहा कक्कड़ की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो को शूट करने के दौरान हुई थी।