'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की तस्वीरें हुई वायरल, देखें
By स्वाति सिंह | Updated: September 30, 2018 10:58 IST2018-09-30T10:58:15+5:302018-09-30T10:58:15+5:30

'कांटा लगा' गाना हिट होने के बाद शेफाली काफी फेमस हो गईं थी।

लेकिन बीते लंबे समय से वह गायब हो गई।

शेफाली को 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से भी जाना जाता है।

शेफाली जरीवाला 35 साल की हैं।

साल 2004 में शेफाली ने 'मझसे शादी करोगी' में नजर आई थीं।

इसके साथ ही शेफाली 'बूगी वूगी', 'नच बलिए 5' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।

इसके बाद शेफाली ने 'डीजे डॉल: कांटा लगा रीमिक्स' और 'डीजे डॉल ऐंड द रिटर्न ऑफ द कांटा मिक्स vol 2' और 'मीट ब्रोज रीलोडेड' में भी नजरआईं थी ।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2014 में शेफाली ने अपने बॉयफ्रेंड पराग त्यागी से सीक्रेट मैरिज कर ली थी।

















