शमा सिकंदर ने फिर अपनी हॉट तस्वीरों से बांधा 'समां', आप भी देखें
By ललित कुमार | Updated: May 15, 2019 16:49 IST2019-05-15T16:49:47+5:302019-05-15T16:49:47+5:30

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर झूला झुलते हुए अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि शमा ने इस तरह की तस्वीरों को शेयर किया हो, शमा कई बार हॉट तस्वीरों का तड़का लगा चुकी हैं।

शमा इन दिनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं, लेकिन फिर भी उन्हें लाइम लाइट में बने रहना आता है।

शमा पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'प्रेम अगन' में नजर आईं थी।

इसके बाद शमा आमिर खान की फिल्म 'मन' में दिखीं थी।

टीवी की दुनिया में शमा पहली बार 'ये मेरी लाइफ है' सीरियल में दिखीं थी।

शमा बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल के अलावा 'माया' और 'अब दिल की सुन' जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

शमा का इंस्टा अकाउंट उनकी हॉट औए सेक्सी तस्वीरों से भरा हुआ है।

















