ब्लैक बिकीनी में शमा सिकंदर ने दिखाया अपना हॉट अवतार, Pics वायरल
By ललित कुमार | Updated: July 16, 2019 11:45 IST2019-07-16T11:45:09+5:302019-07-16T11:45:09+5:30

शमा सिकंदर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, महज 1 घंटे पहले शमा ने ब्लैक बिकीनी में बेहद सेक्सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

शमा की इस तस्वीर को उनके फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं, अब तक 18 हजार से ज्यादा लाइक इस पिक को मिल चुके हैं।

शमा इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।

शमा को फैंस को भी उनकी इन सेक्सी तस्वीरों का इंतजार बेताबी से रहता है।

शमा को सही पहचान टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से मिली थी।

इसके बाद उन्होंने 'सी.आई.डी', 'मन में है विश्वास' और 'बाल वीर' जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

शमा 'माया' और 'अब दिल की सुन' जैसी कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

शमा बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'मन' में नजर आ चुकी हैं।

















