नैन-मटक्का से दीवाना बनाने के बाद प्रिया प्रकाश ने देसी अंदाज में कराया फोटोशूट, देखें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 20, 2018 11:21 IST2018-04-20T11:21:41+5:302018-04-20T11:21:41+5:30

अपनी आंखों से लाखों को दीवाना करने वाली प्रिया प्रकाश ने एक बार फिर से अपने लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

प्रिया ने हाल ही में एक खूबसूरत साड़ी में फोटोशूट करवाया है, जिसके बाद वह एक बार फिर से फैंस के दिलों में छा गई हैं।

प्रिया अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

इससे पहले पिंक कलर की गाउन का फोटोशूट जमकर वायरल हुआ था, लेकिन इस बार वह देसी अंदाज में नजर आई हैं।

प्रिया का हाल ही में एक विज्ञापन भी आया है जिसमें वह अपने स्टाइल के कारण पसंद की गईं।

इस फोटोशूट में प्रिया ने काफी हैवीवर्क की साड़ी पहली है, साथ ही उनका मेकअप भी एक दम देसी है जो फिर से वायरल होने को तैयार है।

















