सत्यमेव जयते का नया सॉन्ग रिलीज, आयशा शर्मा के साथ 'पानियों सा' बहना चाहते हैं जॉन अब्राहम, देखें Pics

By ललित कुमार | Updated: July 12, 2018 15:50 IST2018-07-12T15:50:19+5:302018-07-12T15:50:19+5:30

Next

इस गाने में जॉन और आयशा की लव केमिस्ट्री देखते ही बनती है।

हाल ही इस फिल्म का पहला और आइटम नंबर 'दिलबर' रिलीज़ किया गया था।

इस गाने में नोरा फतेही ने जमकर ठुमके लगाए है।

अब बात करें इस गाने की तो यह इस फिल्म का पहला रोमाटिक गाना है।

इस गाने को अपनी आवाज आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने दी है।

बता दें इस गाने के लिरिक्स को कुमार ने लिखा है।

इस गाने में म्यूजिक दिया है रोचक कोहली ने।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम, आयशा शर्मा के अलावा मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में हैं।

जॉन की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

बता दें इसी दिन अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड में रिलीज़ होगी।