1 / 9जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आयशा शर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। अपनी इन्हीं बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों के कारण आयशा इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं।2 / 9इस तस्वीर में आयशा ब्लैक कलर की बिकीनी में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं, इन सभी तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।3 / 9आयशा इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच हॉट तस्वीरों का तड़का लगा चुकी हैं।4 / 9आयशा की डेब्यू फिल्म 'सत्यमेव जयते' को मिलाप मिलन जावेरी ने डायरेक्ट किया था।5 / 9आयशा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी।6 / 9आयशा साल 2016 में किंगफिशर की 'कैलेण्डर गर्ल' भी रह चुकी हैं।7 / 9आयशा एक एक्टर होने के साथ साथ बेहतरीन डांसर भी हैं, उन्हें हिप-हौप, सालसा और जैज जैसे कई डांस स्टाइल आते हैं।8 / 9आयशा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं।9 / 9आयशा कई टीवी ऐडवर्टाइज में भी काम कर चुकी हैं।