पापा की फिल्म 'तानाजी' देखने पहुंची सारा अली खान, फैंस से चेहरा छुपाती आईं नजर, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: January 11, 2020 17:42 IST2020-01-11T17:42:48+5:302020-01-11T17:42:48+5:30

एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'तानाजी' देखने पहुंची, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस दौरान सारा को फैंस ने घेर लिया और सारा फैंस और फोटोग्राफर्स से चेहरा छुपाती नजर आईं।

सारा अपने दोस्तों के संग थिअटर में अपने पापा सैफ की फिल्म 'तानाजी' देखने गई थीं।

सारा ने इस दौरान वाइट कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें सारा काफी सुंदर नजर आ रही थीं।

सारा फिल्म खत्म होने के बाद थिअटर से मुस्कुराते हुए निकली।

मीडिया और फैंस से बचते हुए सारा दोस्तों का हाथ पकड़ कर बाहर निकली।

सारा कार में भी मीडिया से अपना चेहरा छुपाती नजर आईं, फिल्म 'तानाजी' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

















