Sara Ali Khan video: सारा का वीडियो हुआ वायरल, 2.9 मिलियन से ज्यादा देखा गया, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: January 9, 2020 19:07 IST2020-01-09T19:07:39+5:302020-01-09T19:07:39+5:30

हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

साथ ही सारा ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, Namaste Darshako with Sara 🙏🏻🙌🏻🎥🍿 #tbt

वीडियो में सारा अली खान फैंस को नमस्ते करते हुए नजर आ रही हैं।

साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने Sara के साथ पर Kiss करने की कोशिश की है।

सारा अली खान फैन के kiss करने की कोशिश से काफी ज्यादा शॉक्ड हो गई थीं।

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते सारा अली खान सोशल मीडिया क्वीन बनी हुईं हैं।

सारा अली खान हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटी हैं।

सारा की मालदीव वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

















