ऋतिक-करीना और सैफ एयरपोर्ट पर इस खास अंदाज में आए नजर, यहां भी बिखेरे अपने जलवे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 31, 2019 14:55 IST2019-05-31T14:55:41+5:302019-05-31T14:55:41+5:30

सैफ अली खान पत्नी करीना के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए हैं

सैफ करीना के साथ उनके बेटे तैमूर भी नजर आए हैं

इस दौरान तीनों का ही स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला है

इस दौरान तैमूर पापा की गोद में दिखे हैं

तैमूर पापा की गोद में नाइट सूट में दिखे हैं

एक्टर ऋतिक रोशन भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए हैं

ऋतिक का स्टाइलिश लुक आंखों में बस जाने वाला था

वह आंखों पर चश्मा लगाए हुए नजर आए हैं।

















