सैफ अली खान की 'प्रेमिका' नेहा शर्मा की तस्वीरों ने मचाई धूम, आयशा शर्मा का भी स्टनिंग लुक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 14:17 IST2020-01-29T14:17:56+5:302020-01-29T14:17:56+5:30

नेहा शर्मा और आयशा शर्मा बहनें हैं.

नेहा शर्मा हाल में ही फिल्म तान्हाजी में नजर आईं थीं

फिल्म तान्हाजी में नेहा शर्मा सैफ अली खान की प्रेमिका कमला देवी बनी थीं.

नेहा शर्मा तुम बिन पार्ट 2 और यमला पगला दीवाना फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.

नेहा शर्मा का परिवार बिहार के भागलपुर का रहने वाला है.

नेहा शर्मा की अगली फिल्म तैश है जो जल्द ही रिलीज होगी.

दोनों बहनें सोशल मीडिया में लगातार सुर्खियों में रहती हैं.

















