1 / 6अजय देवगन की वेब सीरीज Rudra आज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज हो चुकी है। (फोटो: youtube)2 / 6वेब सीरीज में अजय देवगन का एक्शन अंदाज में भी देखने को मिल रहा है। (फोटो: youtube)3 / 6वेब सीरीज Rudra ब्रिटेन के लोकप्रिय शो 'लुथर' का रीमेक है। (फोटो: youtube)4 / 6ये वेब सीरीज बेहद चालाक अपराधियों और जांचकर्ता के इर्द गिर्द घूमने वाली एक थ्रिलर श्रृंखला है। (फोटो: youtube)5 / 6अजय देवगन फिल्म में डीसीपी रुद्रवीर सिंह का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो कानून की रक्षा करते और बुराई से लड़ते नजर आ रहे हैं। (फोटो: youtube)6 / 6अजय देवगन वेब सीरीज Rudra से ओटीटी पर अपना डेब्यू भी कर चुके हैं। (फोटो: youtube)