जिम के बाहर हॉट अंदाज़ में स्पॉट हुई रेहा चक्रवर्ती, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: August 5, 2018 13:36 IST2018-08-05T13:36:54+5:302018-08-05T13:36:54+5:30

फिल्म 'सोनाली केबल' की एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती बेहद ही हॉट अंदाज में स्पॉट हुई।

रेहा चक्रवर्ती ब्लैक कलर के शॉट्स पहने हुई थी। शॉट्स के अलावा मोबाइल और शूज का कलर भी ब्लैक था।

रेहा चक्रवर्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चे में रहती हैं। आए दिन रेहा हॉट अंदाज में अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं।

अपनी हॉट अदाओं के लिए मशहूर रेहा चक्रवर्ती फिटनेस को लेकर बेहद ही सजग है।

रेहा चक्रवर्ती बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुकी हैं। मेरे डैड की मारुति, सोनाली केबल, हॉफ गर्लफ्रैंड, बैंक चोर शामिल हैं।


बता दें रिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जलेबी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिया की यह फिल्म इस साल 12 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।

















