घर में इन दिनों कुकिंग कर रही हैं ऋचा चड्ढा, फोटोज शेयर करके कहा-I Hate Cooking
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 2, 2020 13:51 IST2020-04-02T13:51:38+5:302020-04-02T13:51:38+5:30

ऋचा चड्ढा इन दिनों घर पर अपना निजी वक्त गुजार रही हैं

ऋचा घर पर रह कर इन दिनों कुकिंग कर रही हैं

ऋचा ने अलग अलग तरह के खाने की फोटो शेयर करके कहा है आई डेट कुकिंग

ऋचा जल्द ही अली फजल से शादी करने वाली थीं, लेकिन कोरोना के कारण उनकी शादी टल गई है।

ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म‘ओए लक्की! लक्की ओए' से की थी।

इसके बाद वह निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नज़र आयीं।

साल 2013 में उनकी तीन फ़िल्में बैक-टू-बैक रिलीज हुई। उनकी ये तीन फिल्में थीं ‘फुकरे’, ‘शॉर्ट्स’ और ‘राम-लीला’।

ऋचा की मसान को रिलीज से पहले ही कई अवार्ड मिल चुके थे।

















