अजब-गजब लुक में दिखे रणवीर सिंह, यूजर्स ने कहा- 'बाबा लाल परी बने हैं'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 2, 2019 15:20 IST2019-10-02T15:20:04+5:302019-10-02T15:20:04+5:30

Next

हाल ही में रणवीर सिंह एक डबिंग स्टूडियो पहुंचे जहां उन्होंने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

इस दौरान रणवीर ने लाल रंग की हुडी (स्वैट शर्ट) पहनी हुई थी जो घुटनों से भी ज्यादा नीचे थी।

इसके साथ उन्होंने ब्लैक जींस और लाइट ग्रीन कलर के शूज पहन रखे थे।

हाथ में उन्होंने एक स्पीकर ले रखा है जिसमें वो लगातार गाना सुन रहे थे।

इस लुक में रणवीर की कई फोटोज वायरल हुई हैं जिनका काफी मज़ाक बन रहा है।

कोई उन्हें तांत्रिक कह रहा है तो कोई उनका जोकर कहकर उनका मज़ाक उड़ा रहा है। कोई तो रणवीर सिंह को लाल परी बता रहा है।