पुलकित सम्राट की बाहों में नजर आईं कृति, देखें रोमांटिक फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 16, 2019 15:52 IST2019-12-16T15:52:47+5:302019-12-16T15:52:47+5:30

फिल्म पागलपंती के को-स्टार्स कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने कई महीनों से अफेयर की खबरें छाई हैं

दोनों की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर छाई है

कुछ समय पहले की कृति ने स्वीकार किया था कि वह पुलकित को डेट कर रही हैं

दोनों कपल को अक्सर साथ देखा जाता है

गौरतलब है कि कृति ने कुछ समय पहले बताया था कि वे फुकरे एक्टर पुलकित को डेट कर रही हैं

कृति को डेट करने से पहले पुलकित ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी रचाई थी

















