रिसेप्शन पार्टी में प्रतीक बब्बर ने नई दुल्हन को किया Kiss, बहु के साथ ऐसे दिखे राज बब्बर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2019 12:57 IST2019-01-26T12:57:56+5:302019-01-26T12:57:56+5:30

Newly Married प्रतीक बब्बर ने मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया। उन्होंने अपनी नई दुल्हन को सबके सामने किस किया।

प्रतीक बब्बर काले सूट में और उनकी पत्नी काली ड्रेस में दिखाई दे रहे थे।

राज बब्बर का भी अलग अंदाज दिखा। पिता के सामने प्रतीक सिगार पीते दिखाई दिए।

प्रतीक बब्बर की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की।


इस रिसेप्शन में आयशा टाकिया अपने बेटे और पति के साथ पहुंची। तो मोहित मारवाह भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए।


प्रतीक बब्बर और सान्या सागर यहां रेड कलर की विंटेज कार से रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे और मीडिया के सामने एक दूसरे को 'किस' कर पोज दिए।

















