Photos: लव कपल दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ के साथ अदिति राव हैदरी बांद्रा में हुईं स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: August 16, 2018 12:29 IST2018-08-16T12:28:59+5:302018-08-16T12:29:30+5:30

बागी 2 स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हाल ही में मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुए हैं।

दिशा पाटनी पिंक कलर की हॉट ड्रेस में आईं नजर।

बता दें इन दिनों दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर चर्चा में हैं।

ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में टाइगर श्रॉफ का लुक हुआ कैमरे में कैद।

टाइगर बांद्रा के रेस्टोरेंट में दिशा के साथ डिनर करने के बाद साथ आए नजर।

इसी बीच अदिति राव हैदरी भी बांद्रा में आईं नजर।

अदिति को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में मेहरूनिसा का किरदार में देखा गया था।

















