Photos: ऑरेंज ड्रेस में तमन्ना भाटिया के बोल्ड लुक ने ढाया कहर
By ललित कुमार | Updated: May 13, 2019 16:40 IST2019-05-13T16:40:21+5:302019-05-13T16:40:21+5:30

तमन्ना भाटिया इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' को लेकर चर्चा में हैं, खबरों के मुताबिक तमन्ना इस फिल्म में साउथ रीमेक में लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

इस फिल्म तमन्ना के साथ काजल अग्रवाल भी दिख सकती हैं।

ऑरेंज कलर की सिंगल ड्रेस में तमन्ना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं।

बॉलीवुड और साउथ में तमन्ना पहले ही काफी फेमस रही हैं, लेकिन उन्हें सही पहचान एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' से मिली।

इस फिल्म में तमन्ना ने अवंतिका का किरदार निभाया था।

साल 2018 में तमन्ना स्केच जैसी बेहतरीन फिल्म में विक्रम के अपोजिट दिखीं थी।

तमन्ना ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2005 में आई फिल्म 'चाँद सा रोशन चेहरा' से किया था।

इस फिल्म में तमन्ना एक्टर समीर आफताब के साथ दिखी थीं।

















