Photos: रेड ड्रेस में नजर आईं दिलबर गर्ल नोरा फतेही, बांद्रा में हुईं स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: August 4, 2018 11:32 IST2018-08-04T11:32:25+5:302018-08-04T11:32:25+5:30

इन दिनों नोरा फतेही फिल्म 'सत्यमेव जयते' में दिलबर गाने आइटम नंबर करने के बाद से ही चर्चा में हैं।

हाल ही में नोरा रेड हॉट ड्रेस में बांद्रा में स्पॉट हुईं है।

नोरा हमेशा की तरह इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

दिलबर गाने में नोरा फतेही के की अदाओं का जादू अभी भी लोगों पर छाया हुआ है।

हाल ही में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो दिलबर गर्ल नोरा फतेही के आइटम पर डांस करती नजर आ रही हैं।

इसके अलावा बात करें नोरा कि तो इस समय हर तरफ बस KiKi चैलेंज का खुमार चढ़ा है।

नोरा ने भी वरुण शर्मा के साथ KiKi चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए डांस किया।

















