पिक्स: कृतिका कामरा ब्राउन टी शर्ट और रिप्ड जीन्स में हुईं बांद्रा में स्पॉट

By ललित कुमार | Updated: December 5, 2018 13:36 IST2018-12-05T13:36:07+5:302018-12-05T13:36:07+5:30

Next

फिल्मों 'मित्रों' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा हाल ही ब्राउन टी शर्ट और रिप्ड जीन्स में बांद्रा में नजर आईं।

बता दें इस साल रिलीज़ हुई फिल्म 'मित्रों' में कृतिका की एक्टिंग और उनके किरदार की काफी सराहना हुई थी।

कृतिका की इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकी भगनानी नजर आए थे।

कृतिका टीवी सीरियल के अलावा कई शोर्ट फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

कृतिका कामरा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं, खबरों की मानें तो कृतिका और एक्टर कारण कुंद्रा एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस कृतिका कामरा और एक्टर करण कुंद्रा साल 2009 के एक शो 'कितनी मोहब्बत है' में एक साथ नजर आए थे।