नुसरत जहां हुईं रोमांटिक, पति के साथ खिंचवाई ये शानदार Photos

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 17, 2019 15:17 IST2019-11-17T15:14:57+5:302019-11-17T15:17:43+5:30

Next

नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में नुसरत और निखिल रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।

कुछ फोटोज में नुसरत अकेले नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी शानदार दिख रहा है।

यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी।

नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की।

नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई थी।

नुसरत आए दिन अपनी और अपने पति की फोटोज शेयर करती रहती हैं।