नेहा कक्कड़ ने तकिए की पहनी ड्रेस ने, सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं उड़या मजाक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2020 11:02 IST2020-04-21T11:02:03+5:302020-04-21T11:02:03+5:30

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

नेहा पिलो यानी तकिए को ड्रेस की तरह पहने नजर आ रही हैं।

सिंगर अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'मास्को माशूका' पर परफॉर्म करती भी नजर आ रही हैं।

नेहा ने कैप्शन में लिखा है, "मास्को माशूका पर पिलो चैलेंज।"

हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

नेहा का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "कपड़ों की गरीबी छा गई क्या इस लॉकडाउन में?"

हालांकि, कुछ यूजर्स नेहा के सपोर्ट में भी हैं और उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

















