मिस डीवा इवेंट में पहुचीं कंगना का ये हॉट लुक सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: September 27, 2019 13:12 IST2019-09-27T13:12:01+5:302019-09-27T13:12:01+5:30

कंगना हाल ही में मिस डीवा इवेंट में नजर आईं जहां उन्होंने बोल्ड ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था।

कंगना का ये हॉट अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कंगना का मेकअप भी उनकी ड्रेस के हिसाब से परफेक्ट था।

कंगना का स्मोकी आइज अंदाज बहुत ग्लैमरस था, जो उन्हें इवेंट में सबसे अलग बना रहा था।

कंगना की ड्रेस की बात करें तो ये गाउन स्टाइल में थी, मगर इसमें ब्लैक पैंट्स भी नजर आ रही थी।

मेलबर्न के फेमस डिजाइनर Toni Maticevski इस खास ड्रेस को डिजाईन किया है।

इससे पहले भी कई मौकों पर कंगना Toni Maticevski की डिजाईन की हुए ड्रेस में दिख चुकीं है।

कंगना के फैंस इंस्टाग्राम पर इन फोटोज पर जम कर कमेंट कर रहें है, 'कंगना सच में क्वीन हैं', 'हॉट ऐंड ब्यूटीफुल'।

















