शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, कार्तिक आर्यन और सूरज पंचोली वर्कआउट के बाद हुए स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: June 5, 2019 12:31 IST2019-06-05T12:31:00+5:302019-06-05T12:31:00+5:30

मीरा राजपूत हाल ही में जिम के बाहर नजर आई हैं।

इस दौरान मीरा ब्लैक कलर की आउटफिट में दिखीं।

मीरा ने आंखों पर पर चश्मा भी पहना हुआ था।

मीरा के अलवा कार्तिक आर्यन भी जिम के बाहर अपनी बॉडी दिखाते आए नजर।

कार्तिक ने सफेद सैंडो के साथ ऑरेंज कलर का ट्राउजर पहना हुआ है।

कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' के लिए तैयारी कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे एक्टर सूरज पंचोली भी जिम के बाहर देखे गए हैं।

उन्होंने मीडिया को यहां थम्सअप भी दिखाया है।

















