इस एक्ट्रेस ने मैगजीन कवर के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, टॉपलेस तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
By स्वाति सिंह | Updated: December 5, 2020 20:38 IST2020-12-05T20:30:02+5:302020-12-05T20:38:14+5:30

जानीमानी एक्ट्रेस और पॉप सिंगर माइली सायरस (Miley Cyrus) ने सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें शेयर की है।

इस तस्वीर में माइली साइरस टॉपलैस होकर पोज दे रही हैं।

दरअसल, माइली साइरस ने ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए खिंचवाई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए माइली साइरस ने लिखा, 'वो मुझे कहते हैं कि इसे छिपाना चाहिए इसलिए मैंने ये नई तरकीब ढूढ़ ली है।'

माइली साइरस की इन तस्वीरों को देखकर सभी फैंस के होश ही उड़ गए हैं। इस तस्वीर के अलावा माइली साइरस ने और तस्वीरें शेयर की हैं।

हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब मिली उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की है।

बीते कुछ सालों में मिली साइरस ने एक से बढ़कर एक हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

मालूम हो कि माइली साइरस ने अपने एक्टिंग की शुरूआत डिज्नी टीवी के शो हैना मॉन्टेना से की थी।

माइली साइरस ने बॉलीवुड एक्टर लायम हेम्सवर्थ (Liam Hemsworth) से साल 2018 में शादी कर ली थी।

हालांकि, वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और उनका तलाक हो गया।

















