यूं ही नहीं दीपिका पादुकोण को कहा जाता है 'कॉपी कैट', ये तस्वीरें देखकर आप जान जाएंगे

By स्वाति सिंह | Updated: December 13, 2020 21:16 IST2020-12-13T21:16:59+5:302020-12-13T21:16:59+5:30

Next

बॉलीवुड हसीनाएं अपने ब्यूटीफुल लुक्स और कमाल के ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। वो जो कुछ भी पहनती हैं, वो देखते ही देखते सुर्खियों में आ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन हसीनाओं में से कुछ ऐसी भी हैं जो अन्य सितारों के स्टाइल स्टेटमेंट और पहनावे की नकल करती हैं।

इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सबसे ऊपर है। इन्होने एक बार नहीं बल्कि कई बार दूसरी एक्ट्रेसेस का स्टाइल स्टेटमेंट चुराया है।

मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के प्रीमियर पर पहुंची दीपिका एक शानदार ब्लैक और गोल्ड वेलवेट शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दी थीं। लेकिन बाद में पता चला कि लॉन्ग हाई थाई बूट्स से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक उन्होंने हॉलीवुड सनसनी काइली जेनर (Kylie Jenner) के आउटफिट को कॉपी किया था, जो उन्होंने H&M इवेंट के दौरान पहनी थी।

या वर्षीच्या सुरुवातीला दीपिकाने नायका फेमिना ब्युटी अवार्ड्स 2020 सोहळ्याला हजेरी लावली. यावेळी दीपिका कॅरी केलेल्या मोनोक्रोमॅटिक बोल्ड स्ट्रॅपलेस गाऊनने सगळ्यांचे लक्ष वेधून घेतले. पण तिचा हा आऊटफिट पाहून नेटक-यांनी दीपिकाला ट्रोल करणे सुरु केले. कारण

40 वें एमी अवार्ड्स के दौरान अमेरिकी अभिनेत्री जूली मैरी बर्मन द्वारा पहनी गई रेड हॉट ड्रेस को दीपिका ने कॉपी करने की कोशिश की थी हालांकि, इस ड्रेस को पहनने के बाद भी वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट में काफी असफल रहीं क्योंकि दीपिका का हेयरस्टाइल इस ड्रेस के साथ बिल्कुल मेल नहीं खा रहा था।

अमेरिकन एक्ट्रेस-डांसर और फैशन डिजाइनर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) साल 2012 के एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए रेड कार्पेट पर शिमरी सिमिट्रिकल लॉन्ग गाउन में नजर आईं। उधर,बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने ज़ी सिने अवार्ड्स के लिए रेड कार्पेट पर उनकी इस ड्रेस को कॉपी कर लिया था।

एशले बेन्सन (Ashley Benson) की इस ड्रेस को दीपिका ने वोग ब्यूटी अवार्ड्स साल 2012 में पहना था।

59 वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण गोल्डन शिमरी स्किन फिट गाउन में नजर आई थीं। ड्रेस के कलर को नजरअंदाज किया जाए तो हूबहू ये ड्रेस हॉलीवुड मॉडल लेडी विक्टोरिया हार्वे की कॉपी थी

दीपिकाने केवळ हॉलिवूड बालांची कॉपी केली असे नाही तर अगदी करिना कपूरची कॉपी करतानाही तिला लोकांनी पकडले आहे.

करिनाने एका अवार्ड शोसाठी मनीष मल्होत्राने डिझाईन केलेली न्यूड शेड साडी निवडली होती. यानंतर आयपीएलशी संबंधित एका इव्हेंटसाठी दीपिकाने अगदी हीच साडी निवडली होती.