तस्वीरें: माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ देखी Avengers Endgame
By ललित कुमार | Updated: April 28, 2019 11:27 IST2019-04-28T11:27:33+5:302019-04-28T11:27:33+5:30

माधुरी दीक्षित शनिवार को अपने पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ हॉलीवुड की बेहद पॉपुलर फिल्म Avengers Endgame देखने पहुंचीं।

इस दौरान माधुरी कैजुअल लुक में दिखीं, वहीं उनके रेड टी-शर्ट और जीन्स में नजर आए।

माधुरी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कलंक' में लीड एक्ट्रेस हैं।

इस फिल्म में माधुरी के साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं।

इस फिल्म 'कलंक' से पहले माधुरी टोटल धमाल में नजर आईं थी।

अगर फिल्म Avengers Endgame की बात करें तो यह साल 2019 की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

जहां 'कलंक' ने पहले दिन 21.60 करोड़ की कमाई की थी। वहीं Avengers Endgame 53.10 करोड़ की कमाई की है। हॉलीवुड फिल्म के लिए ये एक शानदार आंकड़ा है।

















