कैटरीना कैफ की हमशक्ल टिक-टॉक पर मचा रही है धूम, देखें उनकी हॉट फोटोज

By संदीप दाहिमा | Updated: September 28, 2019 18:09 IST2019-09-28T18:09:24+5:302019-09-28T18:09:24+5:30

Next

कटरीना कैफ़ की हमशक्ल को लेकर कई बार अलग अलग एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जोड़ा गया है।

बॉलीवुड की ही ज़रीन ख़ान और लीजा रे को फैंस ने कटरीना कैफ़ की लुक-अ-लाइक बताया था।

इन फोटोज में आप अलीना को देख रहें है, इनकी शक्ल कैटरीना कैफ से बहुत मिलती है।

कई फोटोज में इन्हें देख कर ऐसा लगता है मानो आप कटरीना कैफ़ को ही देख रहें है।

टिक-टॉक पर अलीना को इसका बहुत फायदा मिला है, और वो काफी ज्यादा फेमस हो चुकीं है।

अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो अलीना वहां भी बहुत फेमस हैं।

इस समय इंस्टाग्राम पर अलीना के 43.6 हजार फॉलोअर्स हैं।

कमेंट में अक्सर फैंस अलीना को कटरीना कैफ़ लिखकर कमेंट करते हैं।