सैफ की बाहों में बाहें डाले नजर आईं करीना कपूर, देखें दोनों की कुछ स्पेशल फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 21, 2020 16:53 IST2020-01-21T16:53:41+5:302020-01-21T16:53:41+5:30

करीना कपूर का हाल ही में स्टाइलिश अंदाज कैमरे में कैद किया गया है

इस दौरान करीना बहुत सिंपर और सभी को अपनी तरफ खींचने वाले लुक में नजर आईं

हाल ही में करीना कपूर को फैंस ने गुड न्यूज फिल्म में देखा था

इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे।

सैफ अली खान भी करीना कपूर के साथ नजर आए हैं

सैफ ने पत्नी के साथ बाहों में बाहें डाल कर जमकर पोज दिए हैं

सैफ को फैंस ने हाल ही में तान्हाजी में उदयभान के रोल में रोल में देखा है

















