करण जौहर ने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने स्टैचू से उठाया पर्दा, देखें अनदेखी फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 4, 2019 12:13 IST2019-04-04T12:13:12+5:302019-04-04T12:13:12+5:30

करण जौहर का पुतला सिंगापुर के मैडम तुसाद में लग गया है

गुरुवार को खुद करण ने अपने इस वैक्स स्टैचू पर से पर्दा उठाया।

इस वैक्स स्टैचू के साथ करण जौहर बॉलिवुड के पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद में लगाया गया हो।

करण का वैक्स स्टैचू सेल्फी लेते हुए पोज में बनाया गया है।

स्टैचू के अनावरण के समय करण जौहर की मां भी उनके साथ मौजूद थीं।

स्टैचू पर से पर्दा उठाते समय करण जौहर ने वाइट कलर का सूट पहना हुआ था।

















