पापा बनें कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी ने दिया बेटी को जन्म, देखें कपल की खास फोटो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 10, 2019 12:53 IST2019-12-10T12:53:29+5:302019-12-10T12:53:29+5:30

कॉमेडिन कपिल शर्मा पापा बन गए हैं। कपिल के घर बेटी ने जन्म लिया है।

कपिल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। कपिल ने ट्वीट करके बेटी होने की जानकारी फैंस को दी है।

सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालें बेटी को जमकर प्यार दे रहे हैं।फैन्स के अलावा सेलिब्रिटीज भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

कपिल और गिन्नी कॉलेज के समय से एक दूसरे को जानते हैं

2018 में 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी ने शादी कर ली थी

शादी की पहली एनीवर्सरी से पहले ही कपिल पापा बन गए हैं।

कपिल और गिन्नी बेटी का क्या नाम रखा है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है

















