Photos: अमीषा पटेल, सोहा अली खान और कुणाल खेमू जुहू में हुए स्पॉट
By ललित कुमार | Updated: July 21, 2018 10:44 IST2018-07-21T10:44:07+5:302018-07-21T10:44:07+5:30

कुणाल खेमू हाल ही में अपनी पत्नी सोहा के साथ जुहू में नजर आए।

अमीषा पटेल को जुहू में सैलून के बाहर देखा गया है।

ब्लू जीन्स और ग्रे टॉप में अमीषा हमेशा की बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अमीषा पटेल फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' से एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं।

सोहा अली खान फिल्म 'साहब बीवी गैंगस्टर 3' को लेकर चर्चा में हैं।

जी हाँ इस फिल्म में सोहा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

इन तस्वीरों में आप सोहा का न्यू लुक देख सकतें हैं।

















