Pics: बांद्रा में लंच के बाद अदिति राव हैदरी और निमरत कौर आईं नजर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 2, 2018 15:51 IST2018-07-02T15:51:12+5:302018-07-02T15:51:12+5:30

निमरत कौर को हाल ही में बांद्रा में देखा गया है।

निमरत कौर का यह कूल लुक उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा।

अदिति राव हैदरी भी इस दौरान नजर आईं।

ब्लू रिप्पड जीन्स और रेड टी शर्ट में अदिति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अदिति राव हैदरी इस साल अभी तक फिल्म भूमि और पद्मावत में नजर आ चुकी हैं।

बता दें निमरत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।

अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' में निमरत के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

















