नुसरत भरूचा की इन लेटेस्ट बोल्ड इंस्टा तस्वीरों को देख आप भी खो देंगे आपा
By ललित कुमार | Updated: November 21, 2018 16:14 IST2018-11-21T16:14:55+5:302018-11-21T16:14:55+5:30

नुसरत भरूचा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं, आए दिन अपनी बोल्ड और डैशिंग तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करना उनकी हॉबी है।

हाल ही में लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स के दौरान नुसरत ने खूब कहर बरपाया था।

आखिरी बार नुसरत फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में नजर आईं थी।

इस फिल्म में नुसरत के अपोजिट कार्तिक आर्यन और सनी सिंह लीड रोल में थे।

इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड्स बनाए थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकंडा पर किया था।

नुसरत भरूचा बॉलीवुड एक्टर राजकुमार के साथ 'लव सेक्स धोखा' में काम किया था।

इसके बाद नुशरत फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आईं थी।

नुसरत जल्द ही फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगी।

इस फिल्म में नुसरत के अपोजिट राजकुमार राव आर कंगना रनोत नजर आएंगी।

















