देखें हेट स्टोरी 4 एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन की ग्लैमरस तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 22, 2018 10:59 IST2018-03-22T10:59:34+5:302018-03-22T10:59:34+5:30

पंजाबी फिल्मों में अपना जलवा दिखने के बाद इहाना फिल्म हेट स्टोरी 4 में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं।

खबरों की मानें तो पहले इस फिल्म के लिए इहाना ने मना कर दिया था।

लेकिन जब बाद में मेकर्स ने उन्हें दुबारा कॉल की और उन्हें इस फिल्म से जुड़ी स्क्रिप्ट बताई।

इसके बाद इहाना फिल्म में अपने रोल को लेकर एकदम हां कर दी थी।

वैसे उनके ना करने का रीज़न यह था की वही अपनी पहचान बनाने के लिए बोल्ड सीन्स नहीं करना चाहती।

इस सीरीज की चौथी फिल्म का निर्देशन भी विशाल पंड्या ने ही किया है।

इस फिल्म से जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी, फिल्म उन उमीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।

फिल्म में इहाना के अलावा र्वशी रौतेला और करण वाही भी अहम रोल में है।

बता दें इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इहाना अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

















