बेटी के मुंडन के लिए वाराणसी पहुंचे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, लिखा 'हर हर महादेव'
By संदीप दाहिमा | Updated: July 8, 2023 18:58 IST2023-07-08T18:52:53+5:302023-07-08T18:58:25+5:30

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

गुरमीत और देबिना वाराणसी में अपनी छोटी बेटी दिविशा का मुंडन करवाने पहुंचे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वाराणसी के घाट से गुरमीत-देबिना ने बेटी के साथ क्यूट सी फोटो शेयर की है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अक्सर देबिना और गुरमीत अपनी फैमिली और बेटी के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

गुरमीत-देबिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें दोनों कपल एक दुकान के सामने हैं और भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















