GHKKPM: सई पर ये इल्जाम लगाएगा विराट, पागलपन की हद करेगा पार
By संदीप दाहिमा | Updated: April 20, 2023 16:54 IST2023-04-20T16:45:58+5:302023-04-20T16:54:12+5:30

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार' में अभी तक आपने देखा की सई अपनी बेटी के साथ विराट से छुपकर रह रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

वहीं विराट के सर पर सई को लेकर एक जनून सवार हो गया है और वो पागलों की तरह उनकी तलाश में लगा हुआ है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आप देखेंगे की विराट धोखे से सई का पता लगा लेगा और सवि का इस्तेमाल कर सई को मनाने के कोशिश करता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आगे आप देखेंगे की कैसे विराट सबके सामने स्टेज पर जाकर माइक में बोलने लगता है कि वह सई से प्यार करता है और घर बसाना चाहता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विराट को शांत करने के लिए सई विराट की बात मान लेगी और घर वापिस आ जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

शो में आगे देखने को मिलने वाला है की सई अपनी बेटी सवि को लेकर फिर भाग जाने वाली है और विराट सई पर उसके और सत्या के रिश्ते को लेकर इल्जाम लगाता नजर आने वाला है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















