GHKKPM: पाखी गुस्से में बोल देगी सच, सत्या दिलाएगा सई को जीत
By संदीप दाहिमा | Updated: March 28, 2023 17:33 IST2023-03-28T17:29:00+5:302023-03-28T17:33:56+5:30

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की कोर्ट में सत्या पहले सई के खिलाफ बोलता नजर आएगा। (फोटो इंस्टाग्राम)

डॉक्टर सत्या बोलेंगे की सई ने गलती से अपने ही परिवार के सदस्य का ऑपरेशन कर दिया। (फोटो इंस्टाग्राम)

लेकिन सत्या बातों ही बातों में पाखी से सच उगलवा लेंगे, पाखी भरी अदालत में बताएगी की उसने अपना बदला लेने के लिए सई पर केस किया है। (फोटो इंस्टाग्राम)

पाखी बोलेगी की सई ने मेरा परिवार और बच्चे दोनों छीन लिए हैं और अब सब कुछ छीनना चाहती है। (फोटो इंस्टाग्राम)

पाखी ये भी बताएगी की उसने ये सब सई को सबक सिखाने के लिए किया है, ये सब सुनकर सब हैरान रह जाएंगे और सई केस जीत जाने वाली है। (फोटो इंस्टाग्राम)

















