GHKKPM: होली पर सई और विराट आएंगे करीब, पाखी की हरकत देख भड़क जाएगी भवानी काकू
By संदीप दाहिमा | Updated: March 6, 2023 23:29 IST2023-03-06T23:24:59+5:302023-03-06T23:29:17+5:30

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप देखेंगे की विराट सई को लेकर अपने प्यार को छुपा नहीं पा रहा है।

वहीं ये सब देख पाखी को बहुत जलन होती है प्रीकैप में आपने देखा की कैसे पाखी गुस्से में आकर सई की रंगोली खराब कर देती है।

आप देखेंगे की पाखी होली पर भी वीनू के कान भरने की पूरी कोशिश करेगी और भवानी काकू पाखी को डांटती नजर आएंगी।

आगे आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की सई के लिए वीनू का डर धीरे-धीरे खत्म होता नजर आएगा।

होली पर पाखी और सई बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आने वाली हैं, विराट सई से नजरें नहीं हटा पाएगा और पाखी ये नोटिस कर लेगी।

















